आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में वार्षिकोत्सव समारोह 10 नवम्वर को

0
1280

मुकेश अग्रवाल लैन्सडौन

लैन्सडौन ! पर्यटन नगरी लैन्सडौन में अार्मी पब्लिक स्कूल द्रारा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन दस नवम्बर को किया जायेगा।  विघालय में संगीत विषय के अध्यापक प्रंशात थापा ने बताया कि विघालय में वार्षिकोत्सव समारोह  दस नवम्बर को मनाने का निर्णय लिया गया है वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आभा की अ़्ध्यक्षा श्रीमति कस्तूरी चर्टजी व विघालय के चैयरमैन कमांडेन्ट इन्द्रजीत चर्टजी होगें। समारोह का मुख्य आकर्षण शक्ति एक प्रयास  नारी सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य नाटिका की छात्र छात्रायों द्रारा प्रस्तुति दी जायेगी।

Previous articleगोपेश्वर थाने के कांस्टेबल धनपाल द्वारा रक्त दान कर बचाई गयी महिला की जान
Next articleउत्तराखण्ड पुलिस की पहल, नियम से गाड़ी चलाओ IAS व PCS की मुफ्त कोचिंग पाओ। इस तरह करे आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here