पौड़ी जनपद का लाल आंतकीयों से लोहा लेते हुए शहीद। 28 वर्षीय अनिल चौहान द्वारीखाल ब्लॉक के थे रहने वाले

0
199

कोटद्वार। उत्तराखंड के लिए सीमा से दुःखद खबर आई है। पौडी का लाल देश सेवा करते हुए सरहद पर शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम लंगूरी निवासी अनिल चौहान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए बलिदान हो गए। आठवीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात ग्राम लंगूरी निवासी अनिल चौहान (28) के बलिदान की सूचना मिलते ही पिता व माता बेसुध होकर गिर पड़े। जवान बेटे की मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है।

Previous articleकोटद्वार में SBI से पैसा निकालते समय 50 हजार रूपये हुए चोरी, पुलिस मामले की जांच में जुटी.
Next articleचिन्यालीसौड़ में दीपक की दहाड़, हरीश रावत और गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत, उमड़ा सैलाब
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)