दिल्ली-पौड़ी हाईवे बनाने के लिए सवा 2 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति

0
55

देश की राजधानी दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल तक का सफर भी बहुत जल्द आसान होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 126 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ-पौड़ी हाईवे की राह आसान बनाने के लिए करीब सवा दो हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह हाईवे बनने से बिजनौर व उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल जिला सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा।मेरठ से पौड़ी नेशनल हाईवे पर वर्ष 2020 में फोरलेन बनाने का काम शुरू किया गया था। इस पर तेजी से निर्माण काम चल रहा है। मेरठ से पौड़ी नेशनल हाइवे की दूरी करीब 126 किलोमीटर है। बिजनौर से बहसूमा तक सेंचुरी क्षेत्र होने के कारण करीब 40 किलोमीटर का हाईवे निर्माण रुका हुआ था। बिजनौर से बहसुमा तक हाईवे निर्माण के लिए गडकरी ने धन स्वीकृति की जानकारी दी है।बता दें कि बिजनौर बैराज पर एक और पुल बनाया जाएगा, जोकि फोरलेन के प्रोजेक्ट में ही शामिल है। अब वन मंत्रालय की एनओसी मिलने के बाद इसका निर्माण भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। मौजूदा बैराज और नए पुल के बीच में करीब पांच सौ मीटर का गैप रखा जाएगा। नेशनल हाईवे 119 को फोरलेन का काम यूं तो काफी तेजी से चल रहा है, लेकिन बहसूमा से बिजनौर तक करीब 40 किलोमीटर के इस टुकड़े पर वन विभाग द्वारा एनओसी न दिए जाने के कारण काम रुका हुआ था। इसी एनओसी के फेर में बिजनौर बैराज के पास गंगा नदी पर एक नए पुल का निर्माण भी अटका हुआ था, जिसका रास्ता भी अब साफ हो गया है।

Previous articleधर्मनगरी हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपस में ही दिख रही एक दूसरे के खिलाफ। ऐसे में कैसे संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
Next articleकोटद्वार में पुलिस की बड़ी नाकामी, सक्रिय हुआ नारियल पानी गैंग। बाहरी लोगों का लगातार बढ़ रहा कब्जा, नही किया गया सत्यापन
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)