पौड़ी जनपद में एक और प्रधानाध्यापिका हुई निलंबित, ड्यूटी से मिली गायब। ध्याड़ी पर दूसरी महिला को रखा

0
1694

पौड़ी जनपद में स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। इस बार थलीसैंण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता की प्रभारी प्रधानाध्यापिका की स्कूल के प्रति लापरवाही देखने को मिली है।
प्रधानाध्यापिका पर आरोप है कि, वह आए दिन स्कूल से गायब रहती है और बच्चों के पठन-पाठन के लिए स्कूल में गांव की एक महिला को रखा है। मामले की जानकारी मिलते ही महिला सहित अन्य अनियमितताओं को शिक्षा विभाग ने थलीसैंण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
निलंबित प्रधानाध्यापिका को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थलीसैंण से संबद्ध कर दिया है। थलीसैंण के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पवांर ने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रभारी समन्वयक सीआरसी पोखरी ने बीते 29 अप्रैल को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापिका रूपा रावत स्कूल से अनुपस्थित पाई गई।

जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक डॉ शिव पूजन सिंह ने प्रधान अध्यापिका को निलंबित करने के आदेश जारी किए है।

Previous articleदुगड्डा से नाबालिग 5 दिन से गायब, पुलिस पर मुकदमा ना लिखने के लगे आरोप
Next articleविदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं का सपना साकार करेगी धामी सरकार। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना को राज्य कैबिनेट ने दी मंजूरी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)