कोटद्वार। विवाह के छठे दिन नवविवाहिता जेवर और नकदी लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पीड़ित के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर नवविवाहिता की तलाश कर रही है। नई बस्ती काशीरामपुर पोस्टमार्टम हाउस निवासी इसरार ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा, 21 जून 2023 को उसके बेटे इसरार की शादी मोहल्ले की ही एक युवती से हुई थी। मंगलवार सुबह उनकी बहू संदिग्ध हालात में लापता हो गई।