रॉ चीफ अनिल धस्माना उत्तराखंड में अपने गांव पहुंचे

0
14324

देहरादून- Raw चीफ अनिल धस्माना ने मंगलवार को कोटद्वार के  सिद्धबली धाम के दर्शन किए। रॉ चीफ ने बताया कि वह हर साल अपने कुलदेवता की पूजा के लिए ताड़केश्वर धाम आते हैं। 

मूल रूप से उत्तराखंड के जयहरीखाल ब्लॉक के तोली गांव में साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रॉ चीफ अनिल धस्माना का बचपन काफी अभावों में गुजरा। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दाम पर आज देश के सर्वोच्च पद पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

आज भी उनका  पुश्तैनी मकान उनके गांव में मौजूद है।

अनिल धस्माना को  बलूचिस्तान और आतंकवाद निरोधी मामलों में लंबा अनुभव है।

photo Hindustan

Previous articleलोक देवताओं को भी संरक्षण की जरुरत है – Subhash Taraan
Next articleप्रदूषण फैला रही स्टील फैक्ट्रियों के खिलाफ फिर से आक्रोश
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here