देहरादून- Raw चीफ अनिल धस्माना ने मंगलवार को कोटद्वार के सिद्धबली धाम के दर्शन किए। रॉ चीफ ने बताया कि वह हर साल अपने कुलदेवता की पूजा के लिए ताड़केश्वर धाम आते हैं।
मूल रूप से उत्तराखंड के जयहरीखाल ब्लॉक के तोली गांव में साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रॉ चीफ अनिल धस्माना का बचपन काफी अभावों में गुजरा। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दाम पर आज देश के सर्वोच्च पद पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
आज भी उनका पुश्तैनी मकान उनके गांव में मौजूद है।
अनिल धस्माना को बलूचिस्तान और आतंकवाद निरोधी मामलों में लंबा अनुभव है।
photo Hindustan