और दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा…एक साल बेहतर सरकार धामी सरकार। राज्य सरकार ने आज पूरा किया है एक वर्ष का कार्यकाल

0
23

देहरादून। राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार का आज एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने का असर ट्विटर पर भी देखने को मिला। यही वजह रही कि आज दिनभर ट्विटर पर

#1YearofDhamiSarkar ट्रेंड होता रहा।

राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जहां देहरादून समेत प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए तो आभासी दुनिया में भी धामी सरकार का डंका बजता रहा। आज सुबह से ही #1YearofDhamiSarkar ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा। ट्विटर कि ट्रेंडिंग लिस्ट में धामी सरकार का एक वर्ष का हैशटैग देशभर में तीसरे स्थान पर रहा। दीगर है कि मुख्यमंत्री धामी के सोशल मीडिया पर तमाम हैंडल्स पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। आज सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर ट्विटर में उनके व सरकार के फैंस ने खूब फोटो एवं ट्वीट शेयर किया जिसका असर यह रहा कि आज धामी सरकार का एक वर्ष ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा।

Previous articleराज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम
Next articleसीएम धामी का ऐलान, उत्तराखंड के लोकपर्वों को समेकित नीति से मिलेगी नई पहचान
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)