कोटद्वार- कोटद्वार बाजार चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर सरकारी शराब की दुकान के बगल में स्तिथ अमृत होटल से आज पुलिस ने अवैध शराब बरामद की। मुखबिर की सूचना पर पहुची पुलिस ने चैकिंग के दौरान 12बोतल, 47 अदधे और 48पव्वे 8पीएम अंग्रेजी शराब बरामद की गई और होटल प्रबन्धक रवि भाटिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। बताते चले की इस में पिछले कई वर्षों से अवैध शराब बिकती आ रही है जिसको लेकर पुलिस व आबकारी विभाग कई बार होटल में छापे मारी कर चुके है। दुकान की स्तिथी ये है कि आगे मुख्य द्वार से चाय-मिठाई बेची जाती है और दुकान के पीछे जिला परिषद मार्किट की गली से होटल का गुप्त रास्ता भी है जहाँ से भारी मात्रा में काफी सालों से शराब बेची जा रही है। लेकिन दुकान में हर बार बहोत ही कम मात्रा में शराब बरामद हो पाती है क्योंकि शुत्रो के अनुसार शराब आस-पास छुपा दी जाती है।