बैजरो स्तिथ गुरु राम राय स्कूल बंद होने पर छात्रो और अभिभावको ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

0
1577

पौड़ी- उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के प्रतिष्टित शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के बैजरो स्थित विद्यालय को बंद करने का फरमान जारी किए जाने से बच्चे के अभिभावक भड़क उठे। उन्होंने विद्यालय बंद होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।
बैजरो स्थित श्री गुरु राम राय विद्यालय को संस्था ने बंद करने का निर्णय लिया है। संस्था के इस निर्णय का जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को पता लगा तो वह भड़क गए। अभिभावक जानकारी लेने के लिए विद्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय प्रशासन ने संस्था के फैसले को पढ़कर सुनाया। अभिभावकों ने कहा कि वर्ष 2004 में संस्था ने टीन शेड में कक्षाएं शुरू की थी, लेकिन 13 साल बाद भी अपना भवन नहीं बना पाई, जबकि अभिभावकों से मोटी फीस वसूली जाती रही है। उन्होंने कहा कि अब पलायन के कारण छात्रों की संख्या घट रही है तो संस्था की कमाई कम हो रही है, इसलिए संस्था ने विद्यालय बंद करने का फैसला लिया है। विद्यालय में पौने दो सौ छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, विद्यालय बंद होने से इनका भविष्य पर संकट मंडराने लगा है। अभिभावकों ने चेतावनी दी यदि स्कूल बंद होता है तो वह आमरण अनशन करेंगे और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज से मिलेंगे। इस दौरान मेहरबान सिंह रावत, अरविंद रावत, प्रदीप नेगी, कैलाश थपलियाल, सतीशचंद्र, लक्ष्मी देवी, ललित मोहन, दीपक नेगी आदि अभिभावक मौजूद रहे।

Previous articleरुद्रपुर विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला निकला मरीज
Next articleगढ़वाल रायफल लैंसडौन के जवानों के दशहरा पर्व की हैरतअंगेज तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here