उत्तराखण्ड की इस बेटी ने अमेरिका में किया नाम रोशन, देश की पहली बेटी बनी जिन्हें मिली ये स्कॉलरशिप

0
2921

देहरादून- उत्तराखंड की ये बेटी अपनी काबलियत से भारत के साथ अमेरिका में भी चर्चा का विषय बन चुकी हैं।

देहरादून की रहने वाली गुंजन जैन ने अमेरिका में भी अपना और अपने राज्य का नाम रोशन किया है। गुंजन को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिगन में एमबीए करने के लिए एक लाख बीस हजार डॉलर की स्कॉलरशिप मिलेगी। गुंजन देश की एकमात्र छात्रा है जिन्हें ये स्कॉलरशिप मिलेगी।

गुंजन अब यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिगन के अंतर्गत संचालित होने वाले स्कूल ऑफ बिजनेस से दो वर्ष तक एमबीए की पढ़ाई करेंगी।

गुंजन सेंट जोसफ्स एकेडमी से 10वी और 12वीं कक्षा में बहोत अच्छेे अंको से पास हुई। 2012 में उसने दिल्ली के एक नामी संस्थान से अर्थशास्त्र में स्नातक किया और फिर गुड़गांव में एक इंटरनेशनल कंपनी में पांच साल तक नौकरी की। गुंजन ने नौकरी के साथ पढ़ाई भी की और मल्टीपल कोर्स की पढ़ाई कर मार्च 2017 में जीमेट क्वालीफाई किया।

इस स्कॉलरशिप के लिए किसी कंपनी में पांच साल काम का अनुभव होना जरूरी था, जो गुंजन के पास था। इसके चलते उसे अमेरिका की मिसिगन विश्वविद्यालय से स्कॉलरशिप मिल सकी। गुंजन के पिता रिटायर्ड बैंक अधिकारी व माँ गृहणी है।

Previous articleदेहरादून की स्वेता दिखेंगी कॉमेडी फिल्म में, ये कॉमेडियन भी होंगे साथ
Next articleउत्तराखण्ड सरकार ने दो विभागों के नाम बदले, ये है नए नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here