टिहरी में मरीज को लेने गयी खस्ताहाल एम्बुलेंस के हुए ब्रेक फेल। पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटी

0
1248

टिहरी। पहाड़ी छेत्रो में सरकारी एम्बुलेंसों की खस्ताहालत से अब तक गयी दुर्घटनाएं हो चुकी है। ऐसी ही एक दुर्घटना टिहरी जिले में भी हुई जहा चंबा के निकट मंगलवार को दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाने के लिए गयी 108 एंबुलेंस का अचानक से ब्रेक फेल गया।
जिसके बाद ड्राइवर ने समझदारी से काम लेते हुए जाख गांव के पास एंबुलेंस को पहाड़ी से टकरा दिया।

ड्राइवर को जैसे ही पता चला कि ब्रेक फेल हो चुके है तो उसने समझदारी दिखाते हुए अपनी जान को खतरे में डालकर गाड़ी को पहाड़ी की तरफ मोड़ दी जिससे एम्बुलेंस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। ड्राइवर की इस समझदारी से हादसे में घायल और ड्राइवर दोनों सुरक्षित बच गए हैं। हादसे में केवल 108 एंबुलेंस के ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। लेकिन सोचने की बात ये है कि मरीजो/ घायलों की जान बचाने के लिए चलाई जा रही एम्बुलेंस की फिटनेस और रख रखाव पर स्वास्थ्य विभाग क्यो नही दे रहा।

Previous articleरुद्रपुर में बिल न दे पाने पर मरीज को बनाया बंधक, दवाइया भी करी बन्द
Next articleकोटद्वार में महिला से फ़ोन पर अश्लील बातें करने वाला गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here