कोटद्वार में मिलावटी और नकली मिठाई, दूध, जूस, तेल, मसाले और अन्य खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी निरंतर जारी है। और हैरानी की बात है की ये छापेमारी सिर्फ और सिर्फ एक ही दुकान के लिए निरंतर जारी होती है। बाकी पूरे कोटद्वार में बिना जांच किए ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजब सिंह को पता चल जाता है की खाद्य पदार्थ नकली और मिलावटी है या नही…शायद यही कारण है की हर बार चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी सिर्फ एक जूस की दुकान पर ही रुकती है। कोटद्वार की बाकी दुकान मालिकों से ना जाने ऐसा कौन सा डर है या यूं कहे की दोस्ती है जो छापेमारी के लिए वहा नहीं जाते। हालांकि उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने और किसी के द्वारा आरटीआई में जवाब मांगने पर उन्हें जवाब देने के लिए भी एक दो दुकानों पर सैंपलिंग कर ली जाती है। दरअसल कल फिर एक बार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजब सिंह कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर जूस की दुकान पर छापेमारी करने पहुंचे और इस बार मीडियाकर्मियों ने उनसे ये सवाल तक कर दिया की आखिर हर बार एक ही दुकान पर क्यों टारगेट किया जाता है ये जिम्मेदारी सरकार ने क्या आपको सिर्फ एक जूस की दुकान के पीछे हाथ धोकर पड़ने के लिए दी है तो जनाब गोल मोल जवाब देते नजर आए। लेकिन इस तरह की हरकतों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सवालों के घेरे में आ रहे है जो एक लोकसेवक को शोभा नहीं देता।