अल्मोड़ा नगर में प्लास्टिक के चावल मिलने का मामला सामने आया है। शक होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। चावल का सेंपल लेकर रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा गया। अफसरों की टीम मामले की जांच कर रही है। माल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार शाम को रेस्टोरेंट स्वामी भोजन बना रहा था।
उसके मुताबिक जब उसने चावल गैस में रखे तो वह खुद ही बर्तन से बाहर आने लगे। उसने यह जानकारी आस पास के लोगों को दी। लोगों के मुताबिक चावल प्लास्टिक का था, इसके बाद घटना की जानकारी एसडीएम को दी गई। इसके कुछ देर बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम मौके पर पहुंचे। प्लास्टिक चावल की बात सुनकर रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी