अल्मोड़ा- पिछले कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहै गूंज मछली का शिकार करके कंधे पर लादे ग्रामीणों का फोटो सल्ट ब्लॉक की इनलो गांव के कुछ लोगो के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। वन विभाग ने पूरे गांव को दोषी मानते हुए वन्यजीव एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
150 किलो वजन की यह मछली उत्तरी हिमालय के उत्तराखंड व नेपाल की पर्वतीय नदियों में अक्सर पाई जाती है। डीएफओ एसआर प्रजापति ने कार्यवाही हेतु विभागीय टीम को मौके पर रवाना कर दिया है।