रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग में जवाड़ी बाईपास पर एक मैक्स(गाड़ी) अलकनंदा नदी में जा गिरी। मैक्स में नौ लोगो के सवार होने की सूचना है। फिलहाल वाहन का नदी में कुछ पता नहीं चल रहा है। जो यात्री वाहन के नदी में गिरने से पहले बाहर कूद गए, उनमें से तीन घायल हो गए हैं। जबकि एक की मौत हो गई है।
रेस्क्यू टीम द्वारा अब तक तीन लोगों को बाहर निकाला गया है। तीनों घायलों को उपचार के लिए ज़िला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार मैक्स में नौ यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पांच यात्रियों के नदी में बहने की आशंका है। बारिश की वजह से अलकनंदा नदी में पानी का स्तर ज्यादा है, ऐसे में नदी में मैक्स का कुछ पता चलना मुश्किल है। न ही नदी में बहे लोगों का कोई सुराग लग पा रहा है। अभी तक मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मैक्स कुमड़ी जखोली से श्रीनगर जा रही थी। भारी बारिश के कारण मैक्स अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और 108 सेवा की टीम मौजूद है।
इस संबंध में डीएम मंगेश घिल्डियाल खुद मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के लिए हरिद्वार के गोताखोर बुलवाए गए हैं। जबकि जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इससे पहले स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।