कोटद्वार/कालागढ़। पौड़ी जिले के कालागढ़ में अजगर ने एक बंदर को अपना निवाला बनाया।
मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कालागढ़ क्षेत्र का है। बीते रोज(सोमवार को) रामगंगा बांध की आवासीय कॉलोनी के बड़े शिव मंदिर के पास झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर छुपा हुआ था। इस दौरान वहां नटखट बंदर उछलता कूदता वहां पहुंचा। शिकार के लिए शांत बैठे अजगर से अंजान बंदर वहां अपनी मस्ती कर रहा था, तभी अजगर ने उसे दबोच लिया। अजगर को बंदर निगलते हुए देखने को आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बाद में भीड़ में से ही एक व्यक्ति ने वन छेत्राधिकारी को सूचना दी जिसके बाद मौके पर रेंजर आर.के भट्ट पहुचे और वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को बोरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया।