कोटद्वार- युवाओ में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवर्ति को लेकर आजकल पुलिस प्रसाशन और साथ ही इस छेत्र में काम करने वाली संस्थाए इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल/कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान चला रहे है।
उत्तराखण्ड पुलिस की एंटी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट कोटद्वार और प्रोजेक्ट हेल्प संस्था द्वारा आज निम्बूचौड़ स्तिथ क्रेडल प्ले पब्लिक स्कूल में भी जागरूकता अभियान चलाया गया जहाँ एंटी ह्यूमेन ट्रेफिकिंग यूनिट के कपिल सिंह ने बच्चो को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और जो लोग इन्हें बढ़ावा देते है उनकी पहचान कैसे हो और उनसे कैसे दूर रहे, सावधान रहें इस बारे में भी जानकारी दी।

प्रोजेक्ट हेल्प संस्था के अध्यक्ष अमित सेमुअल ने बच्चों को बताया कि स्कूल या घर के आस पास कही भी यदि नशा करता या करवाता कोई भी दिखता है तो इसकी जानकारी अपने अभिभावकों और टीचर्स को जरूर दे। स्कूल की प्रधनाचार्य रेणुका गुसाईं ने बच्चो को बताया कि स्कूल प्रसाशन के साथ ही पुलिस और संस्थाए सभी नशे के विरोध में उनके साथ है इसलिए यदि ऐसा कुछ भी देखे तो निडर होकर हमे बताए क्योकि नशा एक दूसरे से फैलते हुए सबको बर्बाद करता चला जाता है।

वही बच्चो ने भी नशे को लेकर खुलकर सवाल पूछे और खुद जानकारी देते हुए बताया कि उनके सामने कई जगह स्नूकर पॉइंट में शाम के समय नशा किया जाता है लेकिन वो इससे बचते हुए खुद ही वहा जाना बंद कर देते है जिससे बच्चो में नशे को लेकर जागरूकता भी दिखी।

Previous articleकोटद्वार में पतंजलि स्टोर्स पर नही मिल रहा बिल, ग्राहकों में नाराजगी
Next articleगैरसैण में राजधानी बनाना फालतू का फिजूल खर्ची का काम है?
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here