कोटद्वार में सितंबर में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित। अब नवंबर में होगी भर्ती। हेल्पलाइन नंबर किया जारी

0
234

भारतीय सेना ने पौड़ी जनपद के कोटद्वार में अगले माह 1 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित कर दी। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया, उत्तराखंड में खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए निर्णय लिया गया है।भती रैली अब 26 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एआरओ, लैंसडाैन की ओर से नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 7456874057 पर संपर्क किया जा सकता है।

Previous articleयूपी में पुलिस ही निकली भू माफिया। कोर्ट की जमीन पर बने थाने पर चला बुलडोजर
Next articleकोटद्वार में चंदन तस्करों ने काटे 8 चंदन के पेड़, वन विभाग और पुलिस से की गई शिकायत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)