भारत की जीत पर 5 दिन तक फ्री में कपड़े प्रेस करने वाले को पाकिस्तान से धमकी मिल रही है।

0
3616

चैपिंयस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद लोगों के पांच दिन तक लोगों के फ्री में कपड़े प्रेस करने का ऑफर देने वाले शख्स आजाद को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. अब उनके लिए देश की जीत पर ऑफर देना मुसीबत बन चुका है।

देश की जीत के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने वाले इस फ्री ऑफर को देने वाले यूपी के आगरा निवासी आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जीत को लेकर फ्री में कपड़े प्रेस करने की बात पर पाकिस्तान से 0044 से एक बार और साउदी अरब से चार बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं. पाकिस्तान से आए फोन से फोन करने वाले शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसे आ गए हैं.

फिलहाल विदेश से आ रहे फोन के चलते आजाद थोड़ा घबरा गए है. वही विदेशों से मिल रही आजाद को धमकी के पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा देश और आगरा के लोग आजाद के साथ खड़े हैं. आजादा को डरने की कोई जरूरत नही है.

Previous articleआज से 4 वर्ष पूर्व केदारनाथ में आयी आपदा को लोगो ने किया फिर से याद
Next articleकोटद्वार नगर पालिका इओ को सतपुली नगर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here