पौड़ी जनपद के अंतर्गत परसुंडाखाल के निकट डूंगरी मार्ग पर आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हो गए है। पौड़ी कोटद्वार मोटर मार्ग के समीप डूंगरी मार्ग पर शनिवार को एक कार पौड़ी की तरफ आ रही थी जो की अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें 3 लोग सवार थे। स्थानिय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया जिसमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है अन्य दो लोगों का उपचार जिला चिकित्सालय पौड़ी में चल रहा है।