कोटद्वार नगर निगम में 96 लाख रू के घोटाले में शामिल फरार चल रहे अभियुक्त अहसान और नीरज गिरफ्तार

0
48

पिछले वर्ष जुलाई माह में कोटद्वार नगर निगम आयुक्त किशन सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अभियुक्तगण 1- पंकज रावत वरिष्ठ सहायक नगर निगम कोटद्वार 2- अहसान अहमद 3- नीरज रावत 4- राजपाल सिंह 5- सुमिता देवी 6- रमेश चन्द्र चौधरी द्वारा नगर निगम कोटद्वार के खातों से अवैध रूप से धन निकासी कर ₹ 96,34,860/- का गबन किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-321/2022, धारा-409, 420, 120 (B) भा.द.वि. पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक मौ० अकरम के सुपुर्द की गयी दौराने विवेचना अभियोग उपरोक्त में धारा 7A/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की बढोत्तरी कर विवेचना पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के सुपुर्द की गयी। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त सुमिता देवी व अभियुक्त कुलदीप सिंह को दिनांक 08.12.2022 एवं अभियुक्त पंकज को दिनांक 14.12.2022 को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त अहसान व नीरज रावत फरार चल रहे थे। चूँकि प्रकरण सरकारी धन के गबन से सम्बन्धित था जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बनी थी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एक पुलिस टीम गठित करते हुये अभियुक्त अहसान व नीरज रावत की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस पतारसी सुरागरसी कर सर्विलान्स की मदद से आज दिनांक 02.03.2023 को अभियुक्त अहसान व नीरज रावत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तों का नाम पता

• अहसान पुत्र अकबर निवासी आमपड़ाव भैरव मंदिर के पास थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

• नीरज रावत पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी सिताबपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल पंजीकृत अभियोग

 

पंजीकृत अभियोग

• मु0अ0स0-321/2022 धारा 409, 420, 120B भादवि व 7A / 13 भ्रष्टाचार निवारण अधि

 

पुलिस टीम

• उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित

• अपर उपनिरीक्षक रामलाल

• आरक्षी 110 नापु0 रमेश राणा

• आरक्षी 287 नापु0 पवनीश कवि

• आरक्षी चालक मुकेश

Previous articleजीपीएलएम स्कूल के छात्र शिवम का कक्षा 09 के लिए सैनिक स्कूल में हुआ चयन, प्रधानाचार्य सहित विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
Next articleउत्तराखंड में गजब मामला। दूल्हे वाले भूले शादी की तारीख, रात भर दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार। मुकदमा दर्ज
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)