कोटद्वार- राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कुछ दिन पूर्व हुई दो बहनो की मौत के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतू सोमवार को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी चयन समिति के सदस्य सुभाष पाण्डेय ने हंस कल्चरल सेंटर के उत्तराखण्ड प्रभारी श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट (टेगू भाई) को ज्ञापन प्रेषित किया कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में वार्ता की, जिस पर टेगू भाई ने आश्वासन देते हुए कहा कि माता मंगला व भोले जी महाराज की ओर से परिवार के लिए जो भी संभव मदद हो सकेगी वो अवश्य की जाएगी।