आम आदमी पार्टी ने पंजाब राज्य में गुरप्रीत सिंह घुग्गी को हटाकर अब भगवंत मान को संयोजक बना दिया है। इस फैसले के बाद घुग्गी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि एक समय वो भी था जब मान और वे अच्छे दोस्त हुआ करते थे। उन्हें राजनीति में लाने वाले भी मान ही हैं। दोनों ने कॉमेडी शोज से ही अपनी पहचान बनाई थी।
पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कॉमेडी शोज से पहचान बनाई है। संगरूर जिले के एक छोटे से गांव सतोज में रहने वाले शिक्षक मोहिंदर सिंह के बेटे मान को स्कूल के समय से ही लोगों को हँसाना पसंद था। कॉलेज के दिनों में तो यही कला उनकी पहचान बन गई। वे इंटरकॉलेज कॉमेडी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया करते थे। उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी से दो गोल्ड मेडल भी मिले। आगे चलकर उन्होंने टीवी के स्टैंडअप कॉमेडी शोज में हिस्सा लिया और लेकप्रिय हो गए। वहीं, भगवंत मान की तरह गुरप्रीत सिंह घुग्गी की लोकप्रियता की वजह भी स्टैंडअप कॉमेडी शोज हैं। हालांकि, कॉमेडी का सही मंच मिलने से पहले घुग्गी दूसरे कई कामों में भी अपनी किस्मत आजमाते रहे। दरअसल पढ़ाई के साथ-साथ वे जालंधर के करीब करतारपुर तहसील में टाइपिस्ट का काम करते थे। यह काम करते-करते उन्होंने पटवारी बनने के लिए परीक्षा भी दी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने बैंक से लोन लेकर हार्डवेयर का काम शुरू किया, लेकिन इसमें भी असफल हो गए।

Previous articleजापानी पहलवानों को इस जन्म में हराना नामुमकिन: साक्षी मलिक
Next articleइस तरह निकालें किसी की भी कॉल डिटेल
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here