उत्तराखण्ड में 500 आधार कार्ड सेंटर बंद, अब सिर्फ यहा बनेंगे आधार कार्ड

0
1758

देहरादून- आधार कार्ड सेंटरो पर लिए जा रहे शुल्क के साथ ही कई जगह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाहरी व्यक्तियों के कार्ड बनाने की शिकायत के बाद उत्तराखण्ड में 500 आधार कार्ड सेंटर बन्द हो चुके है। इसके चलते प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने का संकट पैदा हो गया है। दरअसल, उत्तराखंड में आधार कार्ड बनाने का मुख्य काम छह सौ से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम किया जा रहा है। लेक‌िन पांच सौ से अधिक सीएससी कार्ड बनाने में तय प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं जानकारी के मुताब‌िक केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय को को इन सेंटरों के ख‌िलाफ श‌िकायतें म‌िल रही थी। प्रत्येक आधार कार्ड बनाने से पहले एजेंसी संचालक को अपने फिंगर प्रिंट्स देने होते है, लेकिन कई जगह एजेंसी संचालक विशेष साफ्टवेयर के जरिए इस व्यवस्था का पालन नही कर रहे थे। आधार बनाते समय दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी आधे अधूरे तरीके से किया जा रहा था। इन शिकायतों के आधार पर प्रदेश में पांच सौ से अधिक सीएससी पर आधार बनाने का काम एक जुलाई से रोक दिया है। वहीं स‌ितंबर से केवल सरकारी सेंटरों पर ही कार्ड बनेंगे। प्राइवेट को धीरे धीरे बंद कर दिया जाएगा

Previous articleमस्त माहौल में हुड़के की थाप पर धान की रोपाई भी लुप्त
Next articleस्वास्थ्य सेवाएं सुधारने में डबल इंजन का निकला दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here