इंतजार खत्म,आरबीआई जल्द ही जारी करेगा 50 के नए नोट, पुराने अब भी चलेंगे

0
1178

नई दिल्ली- पिछले साल 8 नवम्बर को नोटबन्दी करते हुए सरकार ने फैसला लिया था कि 500 और 1000 के पुराने नोट अब से मान्य नही होंगे और उसके स्थान पर 500 और 2000 रुपये के नोट मार्किट में उतारे गए। और अब जल्द ही मार्किट में 50 रुपये के नए नोट भी आने वाले है। आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी है कि रिजर्व बैंक जल्द ही 50 रुपए का नोट जारी करने वाला है। इस नोट में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। साथ ही आपको बता दे कि बाजार में पहले से इस्तेमाल हो रहे 50 रुपए के पुराने नोट भी मान्य होंगे।

इस नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ एक हम्पी की तश्वीर होगी, जो कि देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक स्थित हम्पी यूनेस्को की ओर से घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। असल में यह मंदिरों और स्मारकों का शहर है।
नोट के दूसरी तरफ महात्मा गांधी का चित्र, इलेक्ट्रोटाइप (50) वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड जिसपर भारत औऱ आरबीआई लिखा होगा, बाईं ओर अशोक स्तंभ होंगे। वहीं स्वच्छ भारत अभियान का स्लोगन, इसका लोगो और लैंग्वेज पैनल भी मौजूद होगा। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ये 50 रुपये का नया नोट मार्किट में आ जायेगा लेकिन इसके लिए फिलहाल किसी को जल्दबाजी भी नही है क्योंकि 50 रुपये के पुराने नोट भी पहले की तरह चलते रहेंगे

Previous articleउत्तराखण्ड में किन्नर भी हुई चोटी चुड़ैल का शिकार, चोटी कटने के बाद हुई बेहोश
Next articleदेवभूमी के इस गाँव मे 70 वर्षीय वृद्धा से हुआ दुष्कर्म, महिला की हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here