श्रीनगर गढ़वाल। बीती गुरुवार रात्रि बैकुंठ चतुर्दशी मेले में श्रीनगर जीआइटीआई मैदान में लगी दुकानों में शराब पीकर उत्पात मचाते पांच युवकों को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत गिरफ्तार इन युवकों पर पुलिस ने 250-250 रुपये का जुर्माना लगाकर शुक्रवार को जमानत पर रिहा किया।
बीती गुरुवार रात शराब पीकर मेला क्षेत्र में उत्पात मचाते हंगामा करने की सूचना पाकर चीता मोबाइल ड्यूटी पर तैनात विजयप्रकाश, अरविंद, दिग्पाल, मोहम्मद रईश मौके पर पहुंचे। मौके पर दुकानदारों ने भी इन शराबियों के उत्पात से परेशान होने की समस्या बताई। जिस पर पुलिस इन पांचों युवकों को पकड़ लिया। एसएसआई जितेंद्र चौहान ने युवकों और उनके परिजनों को चेतावनी देते हुए भी कहा कि इन लड़कों पर भविष्य में भी पुलिस की निगाह रहेगी।