हरिद्वार कावड़ मेला में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले और अनुपस्थित रहने वाले 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
393

हरिद्वार आज दिनांक 06/07/23 को एसएसपी देहरादून द्वारा अपर उपनिरीक्षक ना0पु0 सर्वेश कुमार को कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहते हुए लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।वही हरिद्वार जनपद में भी कांवड़ मेले पर निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा एसएसपी हरिद्वार की रिपोर्ट पर ड्यूटी में लापरवाही पर निम्न को सस्पेंड करने के निर्देश किए जारी

1. हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून
(लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)

2. अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)

3. कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)

4. कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)

Previous articleबलि चढ़ाने के बाद खा ली बकरे की आंख, गले में आंख अटकने से हुई मौत
Next articlePubG पर हुआ पाकिस्तान की चार बच्चो की नेपाल के रास्ते पहुँची इंडिया। माँ को प्यार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)