ये पुलिस सिर्फ 24 घण्टे में करती है हर घटना का खुलासा

0
1415

धर्मवीर गुसाईं(कोटद्वार)

देश मे टेलीविजन पर आने वाले सीरियल क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में आने वाली पुलिस के अलावा कोई ऐसी पुलिस नही है जो आधे घण्टे में क्राइम का खुलासा कर दे। क्योकि हम टीवी पर जो देखते है वो ज्यादातर सच नही होता। इसलिए हमें पुलिस पर आरोप न लगाते हुए कोसिश करनी चाहिए कि हम उन्हें सहयोग करे क्योकि आम जनता के सहयोग और आधुनिक उपकरणों के बिना तो दोस्तो टीवी पर आने वाले सीरियलों की पुलिस ही आधे घण्टे में खुलासा कर पायेगी न कि असली पुलिस

Previous articleबीईल कोटद्वार के इंजीनियर कर रहे हिमाचल चुनाव के लिए ईवीम मशीन चैक
Next articleरेलवे पुल के बाद अब कोटद्वार-नजीबाबाद सुखरो पुल टूटने की स्तिथी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here