सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज (samsung galaxy S 7 edge) में कई ऐसे फीचर्स है जो आपको इस फ़ोन को ख़रीदने पे मज़बूर कर देगी , जैसे की ऑटो फोकस के साथ एल ई डी (LED) फ़्लैश कैमरा और 2560 X 1440 पिक्सेल्स रेसोलुशन का डिस्प्ले जो 16M रंगों का समर्थन करता है। इस फ़ोन में आप दो सिम डाल सकेंगे , इससे आप अपने व्यापार और निजी कॉल्स को अलग रख सकेंगे और साथ में दो नंबर का उपयोग कर पायेंगे। सैमसंग को बैटरी पावर के लिए सभी फ़ोन में से बेहतरीन माना जाता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज (samsung galaxy S 7 edge) की एक साल तक निर्मित वारंटी है और 6 महीनो तक बाकी सामान बैटरी समेत निर्मित वारंटी है।

डिजाईन (Design)

ग्लॉस ब्लोवर्स और आर्टिसन मैटल स्मिथ्स से प्रेरित हो के, सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज एक अलग और बेहतरीन ग्लॉस और मैटल के डिजाईन में प्रस्तूत हुआ है। इसके वक्र डेसिगन्स और रेडियंट ग्लॉस सतह में यह फ़ोन रंगीन अंदाज़ में निखरता है। इसकी डिजाईन को देखते ही हर कोई इसकी बनावट में खो जाता है।

सफाई से फोटोज लीजिये (Clearer pictures)

सैमसंग गल्क्सि एस 7 एड्ज के दोनों ही कैमरा , आगे और पीछे के आपको सफाई से फोटोज लेने में सहायता करता है। इस फ़ोन के दोनों कैमरा में ज्यादा रेसोलुशन वाला फीचर है और साथ में F1.7 अपर्चर भी है। बस दो बार अपने होम बटन को दबाएँ और आप सीधा कैमरा मोड में पहुँच जाएंगे , जिस से आपके ज़िन्दगी का कोई भी पल कैमरा में कैद होने से नहीं छूट पायेगा। आप कैमरा को आसानी से यूज़ कर सकेंगे और हर पल को उसमे लेना पसंद करेंगे। इसका कैमरा फेस डिटेक्शन (Face Detection) , एक्शन ऑटो फोकस (Action Auto Focus) , मोशन पैनोरमा (Motion Panorama) , मोशन फोटो (Motion Photo) और हाइपरलैप्स (Hyperlapse) के साथ आता है।

स्टोरेज (Storage)

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज में 32 GB का रॉम है । इस फ़ोन का रैम 4 GB है जो कि सारे स्मार्ट फोनो से ज्यादा है । यही नहीं इस फ़ोन में आप 200 GB तक एक्सटर्नल एस डी कार्ड डाल सकते है। अब आपको सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज फ़ोन से कभी भी स्टोरेज की कमी नहीं पड़ेगी।

तेज़ी से चार्ज (Fast charging)

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज बाकी पिछले मॉडल से डेढ़ गुना तेज़ी से चार्ज होता है जिसके कारण हमे कभी भी चार्जिंग को लेके परेशानी नहीं होगी और ज्यादा इंतज़ार भी नहीं करना पडेगा। इस फ़ोन में आप वायरलेस चार्जिंग कर सकते है जिस से आपको कभी भी वायरिंग में उलझने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बस अपने फ़ोन को चार्जिंग पैड़ पे रखिये और फ़ोन अपने आप चार्ज होता रहेगा।

डिस्प्ले (Display)

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज का डिस्प्ले 5.5 इंच क्वैड (quad) HD (2560 x 1440) सुपर अमोलेड (Super AMOLED) है, जो देखने के नज़रिये को बेहतरीन बनाता है। इसकी अडाप्टिव डिस्प्ले फीचर दोनों बहार और अंदर में सफाई से स्क्रीन को दिखाता है। इस कारण आपको कभी भी फ़ोन के स्क्रीन को देखने में दिकत नहीं होगी – चाहे आप अँधेरे में हो या तेज़ रौशनी में।

सुरक्षा (Security)

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज आपके फ़ोन को फिंगर प्रिंट से सुरक्षित रखता है। जिस से आपको कभी भी इस फ़ोन की सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं रहेगी और साथ ही आपको पासवर्ड्स याद रखने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

सहभाजन (Sharing)

यह फ़ोन आपको एक बेहतरीन फीचर देता है जिस से आप बी एल ई (BLE (Bluetooth Low Energy) के द्वारा अपने सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज फ़ोन को अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी से पैर कर सकते है। और यही नहीं आप अपने फ़ोन में चल रही मूवी को टीवी में देख सकेंगे या टीवी के स्क्रीन को अपने फ़ोन पे शेयर कर सकेंगे।

स्मार्ट मेनेजर (Smart manager)

नए स्मार्ट मेनेजर एप्लीकेशन से आप उपयोगी जानकारी को अपने फ़ोन पे मैनेज कर सकते है जैसे की बैटरी की स्थिति, स्टोरेज, रैम, सिक्योरिटी और बहुत कुछ। जबकि क्विक चेक फंक्शन (quick check function) आपके फ़ोन में बेकार के डाटा को साफ़ करता है और आपके फ़ोन की पेर्फोमंस को बढ़ाता है सिर्फ के टच से।

संक्षेप रिव्यू / क्यों खरीदें? (Nutshell review / Why you should purchase it?)

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज तीन रंगों में उपलब्ध है जैसे की गोल्ड प्लैटिनम, ब्लैक ओनिक्स और सिल्वर टाइटेनियम। सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज में स्टोरेज 32 GB में उपलब्ध है। आपको कभी भी स्टोरेज की कमी नहीं पड़ेगी इस फ़ोन के कारण। अलग अलग रंगों पे भी इस फ़ोन की कीमत ऊपर नीचे हो सकती है।

सैमसंग का यह नया लॉंच मार्किट में छा रहा है और इसके डिजाईन और नए फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी एस 6 एड्ज के मुक़ाबले ज्यादा बेहतरीन माना जा रा है।

इस फ़ोन में सबसे ख़ास बात यह है की इसमें हम 200 GB तक का एक्सटर्नल एस डी कार्ड दाल सकते है। अब तो स्टोरेज कम होने का सवाल ही नहीं उठता। एक्सटर्नल मेमोरी के साथ सैमसंग 4 GB तक रैम प्रदान करता है जिस से आपको कभी तेज़ गति की पेर्फोमंस में अड़ंचल नहीं आएगी। और इसका ओ एस एंड्राइड मार्शमैलौ इस फ़ोन की पेर्फोमंस को और अच्छे से बढ़ता है।

मूल्य श्रेणी (Price range)

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज (32 जीबी) : ₹ 53,899  – ₹ 50,900*

सबसे ज्यादा कीमत सिल्वर टाइटेनियम रंग के सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एड्ज फ़ोन की है और कम कीमत ब्लैक ओनिक्स रंग की है। दी गयी मूल्य श्रेणी अन्य विस्तारों में विभिन्न भी मिल सकती है। यह तो सिर्फ जानकारी के लिए एक अनुमानित श्रेणी है। इसकी कीमत भले ही ज्यादा हो लेकिन इतने अच्छी डिजाईन, क्वालिटी और सुरक्षा प्रदान करने वाले फ़ोन की कीमत को देखा जाए तो इसकी कीमत सही है। सैमसंग ने अलग मूल्य पे बहुत से प्रोडक्ट्स बनाये है और देश भर में इन प्रोडक्ट्स की लोगो तक पुहँचाकर सैमसंग ने अपना नाम दुनिया के हर कोने में फैला दिया है। आज कल सैमसंग मध्यम श्रेणियों के लिए ब्रैंड बन चूका है।

 

Source review.hinditips.com

Previous articleदेश की अमूल्य धरोहर कर्णाश्रम की हो रही अनदेखी
Next articleसाउथ कोरिया में मून बने नए प्रेसिडेंट
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here