कोटद्वार सिडकुल की एक फेक्ट्री में काम करते हुए 18 वर्षीय श्रमिक का कटा हाथ

0
2365

कोटद्वार में सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित एक फैक्टरी में श्रमिक का मशीन की चपेट में आने से हाथ कटने का मामला प्रकाश में आया है। कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया की झंडीचौड़ उत्तरी निवासी सूरज (18) पुत्र महावीर सिंह सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित सिरमौर नॉन वोवन इंडस्ट्रीज में कार्यरत है। सोमवार देर शाम फैक्टरी में कार्य करते हुए उसका हाथ मशीन की चपेट में आकर कटने से वह बुरी तरह घायल हो गया। फैक्टरी के अन्य कर्मचारी आनन-फानन में घायल श्रमिक को देवी मंदिर, कोटद्वार स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। श्रमिक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। श्रमिक के परिजन उसे इलाज के लिए मेरठ ले गए हैं। कोटद्वार भाबर के श्रमिक संगठनों की ओर से पुलिस प्रशासन और श्रम विभाग से सभी फैक्टरियों में सुरक्षा व श्रमिकों के कल्याण से जुड़े प्रकरणों की जांच कराने की मांग की गई है।

Previous articleसरकार व्यापार विकास को सुविधाजनक बनाने व निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक इकोसिस्टम कर रही है तैयार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Next articleद्वारिखाल से 2 बच्चों को बहला फुसलाकर ले गया मेरठ निवासी युवक। अपहरण का मुकदमा दर्ज
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)