सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में एक राशनकार्ड पर मिलेगी 02 किलोग्राम चने की दाल, यह रहेगा दाम

0
53
हरिद्वार : जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार (सफेद कार्डधारकों), अन्त्योदय परिवार (गुलाबी कार्डधारकों) तथा राज्य खाद्य योजना (पीला कार्डधारकों) को खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत ऑनलाईन बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से किये जाने की अनिवार्यता है। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने जनपद के समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वर्तमान माह से उचित दर विक्रेताओं की दुकान से बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन (मशीन पर अंगूठा लगाकर) के माध्यम से ही उपरोक्त खाद्यान्न प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी भी असुविधाओं से बचा जा सके।
जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने यह भी अवगत कराया है कि राशनकार्ड धारकों के पोषण हेतु ‘‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना‘‘ के अन्तर्गत जनपद में चना दाल 02 किलोग्राम प्रति कार्ड, 57.00 (सत्तावन) रूपये प्रति किलोग्राम की दर से समस्त योजनाओं के राशन कार्डधारकों हेतु प्राप्त हुयी है, जिसका वितरण राशन कार्डधारकों को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से इस माह वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने से सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से योजनावार खाद्यान्न के साथ-साथ 02 किलोग्राम चना दाल भी प्राप्त करें।
Previous articleदुबई में बोले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उत्तराखण्ड को मिला है अपार प्राकृतिक सुंदरता का उपहार
Next articleचम्पावत उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रचार में जुटे हेमराज बिष्ट बजरंगी, ग्रामीणों के साथ बैठक कर किया चुनावी जनसम्पर्क
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)