कोटद्वार पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, लगातार बढ़ रहा नशे का कारोबार

0
2473

कोटद्वार में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान नशा तस्कर अभियुक्त मनीष नेगी एवं आलोक को बी0ई0एल0 रोड़ तिराहा कोटद्वार के पास से 7.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमने यह स्मैक बरेली से खरीदी है और हम स्मैक को बेचते हैं और कुछ का सेवन करते है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

नाम पता अभियुक्त

• मनीष नेगी पुत्र चन्द्रमोहन सिंह नेगी (उम्र-27 वर्ष), निवासी पदमपुर सुखरो, निकट देवी मन्दिर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।

• आलोक पुत्र अरबिन्द (उम्र-24 वर्ष) निवासी सिताबपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल।

बरामद माल

• 1-कुल 7.10 ग्राम अवैध स्मैक

पंजीकृत अभियोग

• मु0अ0सं0 85/2023 धारा 8/21 NDPS ACT

Previous articleकोटद्वार में जलसंस्थान की लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर क्षेत्रवासी, शिकायत पर नहीं होती सुनवाई
Next articleउत्तराखंड का माणा गांव अब देश का पहला गांव
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)