प्रवीण नौटियाल(पौड़ी/कोटद्वार) मार्च फाइनल में पुलिस चालान करके और लाखो का राजस्व वसूल करके शायद अब चैन की नींद सो रही है, शायद इसी कारण आज सुबह से ही कोटद्वार नगर से लेकर दिल्ली-पौड़ी रास्ट्रीय राजमार्ग (बद्रीनाथ मार्ग) पर सिद्धबली मंदिर के निकट कई घंटों तक यातायात बाधित रहा और इस बीच मौके पर एक भी पुलिसकर्मी नही दिखाई दिया। विश्वविख्यात श्री सिद्धबली मंदिर हिन्दू धर्म की आस्था का एक बहोत बड़ा केंद्र है जहां देश विदेश से श्रद्धालु आते है।लेकिन आज ऐसा भी देखने को मिला जब जाम में फसे मेरठ और मुरादाबाद से आये कई यात्री सिद्धबली बाबा के दर्शन किये बिना ही वापस चले गए। इतना ही नही जाम लगने के कारण कई बच्चे, बुजुर्ग व महिलाये गाड़ियों से उतरकर धूप में पैदल ही मंदिर पहुच गए। हमसे बातचीत करते हुए राजेश गुप्ता नाम के यात्री ने बताया कि वो परिवार के साथ हर माह सिद्धबली मंदिर आते है लेकिन यातायात व्यवस्था में कभी कोई सुधार नही दिखता। हा पर इतना जरूर है कि पुलिस नजर आएगी भी तो सिर्फ चालान करते हुए। आलम ये है कि अधिकारी और नेता तो VIP की तरह दर्शन करके चले जाते है और इनके साथ आगे-पीछे पुलिस की गाड़ी और साथ मे ह्यूटर की आवाज से इनके लिए तो सड़के तुरंत खाली करवा दी जाती है लेकिन उसके बाद आम जनता को कीड़े मकोड़े समझकर जाम में सड़ने के लिए यू ही छोड़ दिया जाता है।