अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार) हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रोजेक्ट हेल्प संस्था ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। संस्था के अध्यक्ष अमित सेमुअल ने जानकारी दी कि पटेल मार्ग स्तिथ एक होटल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य स्तिथी सीओ जोधराम जोशी व एआरटीओ आरएस कटारिया व ऑस्ट्रेलिया से आये डगलस थॉमस रहे। कार्यक्रम में संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ियो में संचालित एजुकेशन सेंटर के बच्चो ने सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अमित ने बताया कि ये संस्था फिलहाल 250 बच्चे, 900 महिलाये व 11 दिव्यांग बच्चो के लिए कार्य कर रही है, जल्दी ही जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अन्य जरूरतमंद लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा। ये संस्था वर्तमान में जनपद पौड़ी व यूपी के जनपद बिजनोर में कार्य कर रही है इसके साथ ही संस्था द्वारा इस माह हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन मुक्ति कार्यक्रम भी चलाया गया जिसमें भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा देने के प्रयास किये गए। कार्यक्रम में यातायात पुलिस के एसआई कृपाल सिंह व हिमांशु द्विवेदी, आशाराम को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथी सीओ जोधराम जोशी द्वारा कार्यक्रम में आये सभी लोगो से नशे से दूर रहने की अपील की गई व इसके दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। एआरटीओ आरएस कटारिया द्वारा सभी को यातायात कर नियमों के बारे में बताया गया। थॉमस ने बच्चो को शिक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन जीपसा कोटनाला ने किया। कार्यक्रम में डेजी सेमुअल, अमृत, नओमी, किरण, संजय, राखी, सुशीला व मनीष आदि मौजूद रहे।