कोटद्वार- पौड़ी जनपद के पाबौ के निकट स्तिथ गांव चोपड़ीयू के रहने वाले शंकर कठेत का भारतीय वायुसेना में पायलट के लिए चयन हुआ है शंकर बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार थे छोटी सी उम्र में ही शंकर अपने जीजा और दीदी के घर पैठाणी में पढ़ने आ गये थे। शंकर की प्रारंभिक पढ़ाई पैठाणी में ही हुई है पांचवी क्लास के बाद शंकर का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया था शंकर कठैत ने श्रीनगर के हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से 2018 में बीटेक किया जिसके बाद शंकर ने गेट की परीक्षा पास की, शंकर के बतौर पायलट चयन होने पर उनके पूरे गांव में खुशी की लहर है वायु सेना में बतौर पायलट चयन होने पर उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी है उनके घर से अधिक बधाई उनके दीदी और जीजा को दी जा रही है शंकर के दीदी और जीजा के प्रयासों से ही शंकर ने यह उपलब्धि हासिल की है