कोटद्वार- पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर के अंतर्गत घमण्डपुर निवासी सेना के हवलदार मीरज सिंह गुसांईं 44 आसाम राइफल का मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। मृतक के बड़े भाई धीरेन्द्र गुसांई ने बताया कि मृतक हवलदार मीरज के अपने पीछे दो पुत्र सूरज, अमित व पत्नी अनीता देवी को छोड़ गए हैं। पिछले साल अक्टूबर माह में हवलदार मीराज ने अपने बड़े बेटे का विवाह भी करवाया था।मृतक हवलदार का पैतृक गांव अंदरगांव,कोटडीसैण, ब्लॉक रिखणीखाल, पैनौ पट्टी है। पिछले कुछ सालों से हवलदार मीरज अपने परिवार के साथ घमंडपुर वार्ड 29 में निवास कर रहे थे। हवलदार मीरज सिंह को उनके निवास कोटदार में सूवेदार राजेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में गढ़वाल रायफल सेंटर से आये सेना के जवानों ने सलामी देने बाद पुष्पांजलि अर्पित कर सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम श्रद्धांजलि दी गई। मृतक हवलदार मीरज का अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित चंडीघाट में किया गया।