कोटद्वार जल संस्थान में किया प्रदर्शन, काशीरामपुर में पिछले एक महीने से आ रहा दूषित पानी

0
153
Google search engine

कोटद्वार नगर के काशीरामपुर तल्ला अनूप विहार कालोनी और काशीरामपुर मल्ला की कुछ गलियों में पिछले एक माह से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। कई बार शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान न होने पर कल स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। कहा कि पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्र में जल्द स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की। जिसपर अधिशासी अभियंता ने जल्द क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने का भरोसा दिया। कल काशीरामपुर तल्ला और मल्ला के लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और पार्षद सूरज प्रसाद कांति के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में विगत एक माह से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। कुछ दिन पहले तो पानी के मल मूत्र भी आया। इस संबंध में कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की गई फिर भी कोई बदलाव नहीं आया। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने जल्द पेयजल लाइन चेक कराने और वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर क्षेत्र में टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने का भरोसा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here