Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तराखण्डकोटद्वार में ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी अभद्रता करने वाले दो खनन...

कोटद्वार में ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी अभद्रता करने वाले दो खनन माफिया गिरफ्तार

दो दिन पहले कोटद्वार के कौड़ियां में राजस्व विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया था जिसे कुछ लोगों ने राजस्व कर्मियों के साथ गाली गलौच कर मारपीट का प्रयास करके जबरदस्ती छुड़ा लिया गया था। जिसके बाद इस संबंध में अतर सिंह राजस्व निरीक्षक (मैदानी क्षेत्र) तहसील कोटद्वार पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियों ने एक राय होकर वादी व वादी के हमराह को सरकारी कार्य में बाधा तथा गाली गलौच की। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-244/2023, धारा-504/147/149/353/332/186 पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त अभियोग में अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।इस मामले में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ बब्बू एवं विजय नेगी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों का नाम पता

1. अनूप कुमार उर्फ बब्बू पुत्र दिनेश चन्द्र नि0 ग्राम औरंगजेब पुरसाली तहसील नगीना थाना रामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0।

2. विजय नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी नि0 ग्राम औरंगजेब पुरसाली तहसीर नगीना थाना रामपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments