कोटद्वार नगर के बद्रीनाथ मार्ग पर स्तिथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एक छात्रा को कक्षा के अंदर कुत्ते ने काट लिया। जिसके बाद विद्यालय प्रसाशन द्वारा खुद इलाज कराने की जगह छात्रा के परिजनों को फ़ोन करके बच्ची को ले जाने व इलाज कराने की बात कही गयी। इस सम्बंध में छात्र नेता सौरव पांडेय ने बताया कि अभिभावकों द्वारा पूर्व में भी कई बार आवारा पशुओं के विद्यालय में घुसने, जर्जर इमारत की मरम्मत, बिजली बोर्ड में बारिश में करंट आने की शिकायत विद्यालय प्रसाशन से की जा चुकी है लेकिन कभी कोई कार्यवाही नही की गई। छात्र नेता सौरव पांडेय ने कहा कि छात्रा के इलाज का पूरा खर्चा प्रसाशन द्वारा उठाया जाना चाहिए और विद्यालय की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करना चाहिए, वरना छात्रसंघ को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान आशीष रावत, शिवम नेगी, तनुज रावत, सलोनी कुलश्री, शिवानी, मेघा आदि मौजूद रहे।