पौड़ी- बीते फरवरी माह में गढ़वाल कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालने वाले आइएएस डा बीवीआरएस पुरूषोत्तम अब केंद्र में स्थानांतरित हो गए हैं। उनके स्थान पर किसी अन्य आईएएस को तैनात करने की तैयारी शासन स्तर पर चल रही है।
जानकारी के अनुसार डा पुरूषोत्तम को केंद्रीय मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक का सचिव नियुक्त किया गया है। गौरतलब है की डा निशंक के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से ही डा पुरूषोत्तम के केंद्र में जाने की चर्चा चलने लगी थी। अब शासन ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि आयुक्त डा पुरूषोत्त के सकारात्मक दृष्टिकोंण व सक्रियता के चलते गढ़वाल कमिश्नर के तौर पर उन्हें काफी पहचाने जाने लगा था। सूत्रों के अनुसार अब डा पुरूषोत्तम के स्थान पर एक सीनियर आईएएस को बैठाया जाएगा।