अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार) पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर के घमण्डपुर निवासी प्रेम सिंह नेगी ने बीते 20 जनवरी को कोतवाली कोटद्वार में लिखित सूचना दी थी कि अभियुक्त सुनीत चौधरी आदि द्वारा आक्सीजन कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे आठ लाख छियानवे हजार रूपये अलग- अलग खातो में डलवाकर धोखधड़ी की है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस ने धारा 420 भादवि बनाम सुनील चौधरी आदि पंजीकृत किया गया। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी द्वारा इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुये इस घटना का तुरन्त खुलासा करने के आदेश दिए गए। खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, साईबर सैल प्रभारी एसआई रफत अली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20 फरवरी को यूपी के गाजियाबाद के विभिन्न स्थानो से अभियुक्त अतुल चन्द्र, अंकित ठाकुर व अभियुक्त राजीव कुमार को ठगी में प्रयोग किये गये उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के पास से 8,500 रूपये नगद, कई बैको के एटीएम, पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र अखबार का विज्ञापन और मोबाईल सिम भी मिले
पुलिस टीम में साईबर सैल प्रभारी रफत अली, अजय भट्ट, महेन्द्र, अमरजीत व अरविंद राय शामिल थे।