कोटद्वार में दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, पूरे माल सहित चोर गिरफ्तार। तीन दिन पहले हुई थी चोरी

0
227
Google search engine

तीन दिन पहले कोटद्वार के पटेल मार्ग, गैराज रोड पर दुकान के हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। बाजार चौकी इंचार्ज प्रद्युमन नेगी ने बताया की अंकुर शर्मा पुत्र बुद्धदेव शर्मा, निवासी-लकड़ी पड़ाव कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि गुरूनानक वैडिंग प्वाईंट के पास स्थित उनकी दुकान का रात्रि में चोर द्वारा शटर तोड़कर दुकान का समान चोरी कर लिया है। इस मामले में एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए राजेन्द्र उर्फ कालिया को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल के साथ डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नाम पता
राजेन्द्र उर्फ कालिया पुत्र स्व0 नरेश कुमार ,निवासी-,प्रजापति नगर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 233/2023, धारा 380,457,411 IPC

बरामद माल

1. गोल्ड सिगरेट- 21 पैकेट, गोल्ड फ्लैक प्रीमियम- 30 डिब्बी, कैप्सटन रीच-41 डब्बी, कैवेन्डर-19 डिब्बी, रेड एंड वाईट-6 डिब्बी, कैपस्टन पाईलेट-07 डब्बी, विल्स-17 डब्बी, पनामा-02 डब्बी, क्लासिक कनैक्ट-09 डब्बी, क्लासिक-19 डब्बी, ऐस स्पेशल गोल्ड-07 डब्बी, मैलवोर-06 डब्बी, लूविन-20 डब्बी, मोन्ड-5 डब्बी, गुडगं गरम-04 डब्बी, मैलवोर छोटी-6 डब्बी, जाफरान-02 डिब्बी, S डिफाइन-02 डब्बी, बड़ी गोल्ड फ्लैक -13 डब्बी, 27 बीडी-02 पैकेट, घोडा बीडी-2 पैकेट, टोटल सिगरेट-03 डब्बी, गोल्डन बीडी-01 पैकेट, स्पेशल मोबाइल बीडी-20 बन्डल, ताराछाप तम्बाकु-01 पैकेट, स्वीटी सुपारी-01 पैकेट, कमला पसन्द पान मसाला-01 पैकेट, गगन पान मसाला-11 पीस की लड़ी, चुटकी-17 पीस की लड़ी, दिलबाग रांयल पान मसाला-18 पीस की लड़ी, बनारसी पान-34 पीस की लडी, रजनीगंधा-10 पीस की लडी, पान बहार-05 पीस की लडी, तम्बाकू-11 पीस की लड़ी, 27 बीडी-6 बंडल
2. लोहे की सरिया

पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिहं चौहान –
3. उपनिरीक्षक श्री प्रद्युमन सिंह नेगी
4. उपनिरीक्षक श्री नवीन पुरोहित
5. मुख्य आरक्षी श्री हेमन्त कुमार
6. आरक्षी श्री चन्द्रपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here