पौड़ी- आज 14 जून को जनपद पौड़ी के रिखणीखाल क्षेत्र में आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत ही गयी , और तीन अन्य घायल हो गए । रिखणीखाल थाने से मिली जानकारी के अनुसार , दिल्ली से एक परिवार , बीरोंखाल स्थित अपने गाँव पूजा में शामिल होने जा रहा था । रिखणीखाल बाजार से लगभग बाईस किलोमीटर आगे चलकर चखुलियाखाल के निकट कार डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी । सूचना मिलने पर आस पास के ग्रामीणों और रिखणीखाल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया । मौके पर परिवार का मुखिया और उसकी सोलह वर्षीय बेटी की मौत हो गयी , जब कि दी महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए । घायलों को नजदीकी अस्पताल रिखणीखाल भर्ती कराया गया । दुर्घटना की खबर सुनते ही बीरोंखाल क्षेत्र से लोग दौड़े चले आये । इस घटना से गाँव मे सन्नाटा छा रखा है ।